Sunday, April 28th, 2024

बीएसएसएस कालेज में जूनियर के साथ उसकी फैमली पर एटैक की धमकी देकर सीनियर ने ली रैगिंग

भोपाल | बीएसएस कालेज में बीकाम प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले एक विद्यार्थी को तीसरे वर्ष में पढ़ने वाले सीनियर गौरांग द्विवेदी ने रैगिंग ली है। रैगिंग के दौरान सीनियर ने जूनियर के साथ उसकी पूरी फैमली के साथ मारपीट करने की धमकी दी है। लंबे समय से प्रताड़ित होने वाले जूनियर ने सीनियर के खिलाफ यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करा दी है। हेल्पलाइन ने सीनियर केखिलाफ कार्रवाई करने के लिए कालेज प्रबंधन को ईमेल भेज दिया है। 

बीएसएस कालेज से बीकाम प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी की तीसरे वर्ष में पढ़ने वाले गौरांग ने रैगिंग ली है। रैगिंग के दौरान गौरंग ने जूनियर के साथ उसकी पूरी फैमली के साथ मारपीट करने की धमकी दी है। इसके पहले सीनियर गौरांग जूनियर के साथ काफी दुर्व्यहार कर चुका है। यहां तक ऐसे गंदे गंदे अपशब्दों का उपयोग किया है। इसमें अपशब्दों के इस्तेमाल करने में सीनियर के साथ उसके दोस्त भी सहयोग करते हैं। वे भी सीनियर के साथ उसकी फैमली पर भद्दे कमिंट्स भी करते हैं। जूनियर के साथ हुए ऐसे दुर्व्यवहार को हेल्पलाइन ने काफी शर्मिंदा होना बताया है। विद्यार्थी ने सीनियर द्वारा लंबे समय से प्रताड़ित होने पर हेल्पलाइन पर ईमेल भेजकर शिकायत दर्ज कराई है। हेल्पलाइन ने जूनियर की स्थिति का अनुभव करते हुए सीनियर के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए कालेज प्रबंधन को ईमेल कर दिया है। अब कालेज की एंटी रैगिंग कमेटी शुक्रवार को जूनियर की तलाश कर सीनियर को तलब करेगा। इस दौरान कमेटी द्वारा जूनियर के साथ सीनियर और उसके दोस्तों के बयान भी दर्ज कराए जाएंगे। उक्त बयानों के आधार पर कमेटी अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। रिपोर्ट के तहत कालेज प्रबंधन सीनियर और उनके दोस्तों पर कार्रवाई करेगा। इसके बाद दोनों के बयान दर्ज कर रिपोर्ट और कालेज प्रबंधन की कार्रवाई को हेल्पलाइन भेजा जाएगा। 

 

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

14 + 5 =

पाठको की राय